14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सीआरपीएफ (CRPF) जवानों पर आतंकी हमले की आज बरसी है. इस मौके पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी शहीद हुए जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि (Tribute) दी है. अपने एक ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा- मैं 2019 में इस दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं और राष्ट्र के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को हमेशा याद करता हूं. उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने की प्रेरणा देता है.
इसे भी पढ़ें: HDFC बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, अब बिना मोबाइल नेटवर्क के कर सकेंगे ट्राजैक्शन
बता दें कि चार साल पहले आज ही के दिन, यानी 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. उस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. हालांकि भारत ने भी पाकिस्तान से जवानों की शहादत का करारा बदला लिया. भारत ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक (Balakot Surgical Strike) के रूप में दिया था.