Pune: पुणे के खडकवासला डैम (Khadakwasla Dam) में करीब 9 लड़कियों के डूबने का मामला सामने आया है. उसके बाद स्थानीय नागरिकों और पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर 7 लड़कियों (7 girls were rescued) को बचाने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि दो युवतियां अभी भी लापता हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
पुणे नगर पालिका और पीएमआरडीए के दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाकी दो लापता लड़कियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए आधुनिक नावों का इस्तेमाल किया जा रहा है. हवेली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरहे-खुर्द गांव की सीमा में कलमाडी फार्म हाउस (Kalmadi Farm House in Gorhe-Khurd Village Limit) के पास खडकवासला बांध में 9 युवतियां तैरने गई थीं. लेकिन पानी का पूर्वानुमान नहीं होने से सभी युवतियां बांध में डूब गईं. इस घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर 7 युवतियों को बचाया.
दो युवतियां अभी भी लापता हैं. यह घटना आज सुबह करीब नौ बजे हुई. दशक्रिया के लिए आए स्थानीय लोगों को जैसे ही युवतियों के डूबने का पता चला तो उन्होंने पानी में कूदकर बच्चियों को बचा लिया. उसके बाद अब बाकी दो युवतियों की जवानों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा तलाश की जा रही है.