Pune-Bengaluru highway accident: पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर रविवार रात को भीषण हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कंटनेर ने गाड़ी को टक्कर (Pune Accident) मार दी. जिसके बाद करीब 48 वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए. इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. दरअसल नवाले ब्रिज (Navale Bridge) के पास ढलान से उतरते समय कंटेनर ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसके बाद सामने से आ रही तेज रफ्तार गाड़ियों को टक्कर मार दी.
Shraddha Murder case में नया मोड़, आफताब ने तालाब में फेंका श्रद्धा का सिर ,खोजने में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार कंटनेर सतारा से मुंबई (Satara to Mumbai) की ओर जा रहा था. ट्रक से हुए हादसे के बाद सड़क पर तेल फैल गया. जिस वजह से दूसरी गाड़ियों को ब्रेक लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा और एक के बाद एक गाड़ियां एक दूसरे से टकराती चली गई. इसके बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 9 बजे नावले ब्रिज इलाके में हुई.
Gujarat Election:'नर्मदा बांध न बनाया होता तो क्या होता?'मेधा पाटकर को लेकर राहुल पर बरसे PM मोदी