Pune Cylinder Blast: पुणे के कात्रज इलाके में मंगलवार को सिलिंडर फिलिंग प्लांट में आग लग जाने से हुए ताबड़तोड़ 20 धमाकों ने अफरा-तफरी मचा दी. इस घटना का वीडियो (Viral video) भी वायरल हो रहा है. हालांकि अच्छी खबर यह है कि इस घटना में एक शख्स को मामूली चोट (one injured) आई है. फायर ब्रिगेड (Fre brigade) की 10 गाड़ियों को लगाया गया था, और आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
खबर है कि पुणे शहर के कात्रज इलाके में एक गैस सिलेंडर का अवैध गोदाम है और करीब 100 गैस सिलेंडर का स्टॉक रखा हुआ था. यहां छोटे सिलेंडरों में गैस भरने का धंधा किया जा रहा था. इसी बीच मंगलवार को अचानक एक सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक छोटे-बड़े 20 सिलेंडर में धमाको हो गए.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price: 9 दिनों में 5.60 रु. महंगा हुआ पेट्रोल, मुंबई में करीब 116 रु. हुई कीमत