ये वीडियो पुणे (Pune) के लूलानगर स्थित मार्वल विस्टा बिल्डिंग (marvel vista building) की है जहां मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस फ्लोर पर आग (Fire) लगी वहां रेस्टोरेंट (Restaurant) था. बताया गया कि इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर ही पूर्व क्रिकेटर जहीर खान का भी रेस्टोरेंट है. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, धुएं का गुबार आग की भीषणता को बयां कर रहा है. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं जानमाल के नुकसान का फिलहाल कोई समाचार नहीं है और ना आग लगने का कारण पता चल सका है.
इससे पहले मुंबई के धारावी में भी सोमवार को सड़क किनारे खड़ी एक खाली पुलिस बस में भी आग लग गई थी. अधिकारियों की मानें तो आग बस के केबिन में लगी थी जिसके बाद दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल हो सके थे.