पुणे (Pune) से एक दिलदहला देने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां पुणे-अहमदनगर हाइवे (Pune-Ahmednagar Highway) पर एक अनियंत्रित कंटेनर ने कार (Car) को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 2 किलोमीटर तक उसे घसीटता हुआ ले गया. कंटेनर जिस वक्त कार को घसीट रहा था, उस वक्त हाइवे पर चिंगारियां निकल रही थी. इस कार में 4 लोग सवार थे. जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं. अब इस घटना का CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: NIA Raid: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में NIA की 60 जगह रेड, ISI-खालिस्तानी आतंकियों से कनेक्शन की जांच
बताया जा रहा है कि पुणे-नगर हाइवे पर शिक्रापुर के पास बीते शनिवार की रात करीब 10.45 बजे एक अनियंत्रित कंटेनर ने कार को जोरदार मार दी और फिर उसे दो किलोमीटर तक घसीटता रहा. इस दौरान कार में सवार सभी 4 लोगों की सांसें अटकी रही. कहा जा रहा है कि ये हादसा कंटेनर ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखकर हर कोई हैरान है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस (Police) की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.
इसे भी पढ़ें: King Charles III: ताजपोशी के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय को अचानक क्यों आ गया गुस्सा ? वीडियो हुआ वायरल