महाराष्ट्र के पुणे (pune)शहर का चांदनी चौक ब्रिज (chandni chowk bridge)अब इतिहास बन गया है. 1 और 2 अक्टूबर की रात में पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को जमींदोज कर दिया गया. चांदनी चौक ब्रिज को गिराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए थे. चांदनी चौक ब्रिज(chandni chowk bridge) के आसपास की सड़क को खाली करा लिया गया था और दो सौ मीटर के क्षेत्र में आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई थी.पुणे के चांदनी चौक ब्रिज को गिराने का टेंडर भी उसी एडिफाइस कंपनी को दिया गया था जिसने हाल ही में नोएडा (noida)के बहुमंजिला ट्विन टावर को सफलता पूर्वक धराशाई किया था.
ये भी देखे: कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, अब तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि
छह सेकंड में ढ़ह गया ब्रिज
चांदनी चौक ब्रिज (chandni chowk bridge)को ध्वस्त करने में करीब छह सेकंड का समय लगा. इस ब्रिज को गिराए जाने के बाद अब मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. प्रशासन और चांदनी चौक ब्रिज को गिराने वाली कंपनी का दावा है कि मलबे को जल्द हटा लिया जाएगा. पुलिस का दावा है कि सुबह 8 बजे से पहले मलबा हटाकर इस मार्ग पर आवागमन शुरू करा लिया जाएगा.
ये भी पढ़े :सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारी फोन पर Hello की जगह बोलेंगे 'वंदे मातरम':
जाम की वजह से गिराया गया ब्रिज
चांदनी चौक ब्रिज को गिराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी एहतियात बरती. चांदनी चौक ब्रिज वाली सड़क पर रात 11 बजे से ही आवागमन बंद करा दिया गया था.. ब्रिजपुणे के चांदनी चौक ब्रिज को गिराए जाने का प्रमुख कारण जाम बताया जा रहा है.प्रशासन के आला अधिकारियों की मानें तो चांदनी चौक ब्रिज (chandni chowk bridge)गिराए जाने के बाद इस रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा.