भ्रष्टाचार (corruption) के मामले में गिरफ्तार पंजाब कैडर के आईएएस (IAS Officer) संजय पोपली (Corruption Case Against IAS) के घर से विजीलेंस टीम (Vigilance Team) ने 12.50 किलो सोना बरामद करने का दावा किया है. विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि संजय पोपली के बयान के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी कर घर के स्टोररूम में छिपा 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी और मोबाइल फोन बरामद किया है.
उधर, पोपली के बेटे कार्तिक पोपली की मौत सिर में गोली लगने से हो गई. पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली (IAS officer Sanjay Popli) का दावा है कि पंजाब पुलिस ने उनकी आंख के सामने बेटे कार्तिक पोपली की गोली मारकर हत्या की है. कार्तिक की मां ने भी पंजाब पुलिस पर आरोप लगाया है कि विजिलेंस टीम ने उनके इकलौते बेटे की हत्या की है. जबकि चंडीगढ़ के एसएसपी ने कहा है कि कार्तिक ने खुदकुशी की है. विजिलेंस के अधिकारियों ने कहा है कि वे लोग रिकवरी के बाद वापस आ गए थे, उसके बाद पोपली के घर में गोली चली. विजिलेंस टीम के मुताबिक लड़के ने अपने पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर से सिर में गोली मारी.
ये भी पढ़ें: बिहार के भ्रष्ट अधिकारी के घर मिला करोड़ों का कैश, गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें
बता दें कि विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के मामले में आईएएस अधिकारी संजय पोपली को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था. पोपली पर नवांशहर में सीवरेज पाइपलाइन बिछाने के लिए निविदाओं की मंजूरी के लिए एक फीसदी कमीशन के रूप में 7 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी के साथ उनके साथी संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार किया गया है.