पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) में आवारा कुत्तों से बचने की कोशिश में एक 6 साल का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. पूरा मामला बहरामपुर इलाके के गदरीवाला गांव (Gadriwala Village) का है. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया. बच्चे को ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ही खुदाई शुरू की गई. काफी मशक्कत के बाद 6 साल के रितिक (Six year old Hrithik) को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
कुत्तों से बचने के लिए बोरवेल में गिरा
बता दें कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब मासूम आवारा कुत्तों (Stray Dogs) से बचने के लिए भाग रहा था. इसी बीच असंतुलित होकर एक खुले बोरवेल में जा गिरा. जानकारी मिलते ही रेस्क्यू के लिए सेना को बुलाया गया, बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई गई. स्थानीय अफसरों ने बताया कि बच्चा रविवार सुबह 9 बजे बोरवेल में गिर गया था और 95 फीट की गहराई पर जा फंसा. बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एक पाइप की मदद ली गई. जब रितिक बाहर निकला तो बेहोशी की हालत में था. जिसके तुरंत बाद इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, लेकिन जान नहीं बच सकी.