पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) जिले के एक किसान ने डेढ़ करोड़ की लागत से अपने सपने का घर बनवाया. जो दिखने में किसी भव्य ऑलीशान बंगले की तरह है. घर तो, बन गया लेकिन उसके तैयार होते ही उस को तोड़ने की नौबत सामने आ गई. हम आपको पूरा मामला बताएंगे लेकिन पहले ये जानते है कि आखिर इस किसान ने घर को तोड़ने बचाया से कैसे?
तरकीब जानकार आप भी चौक जाएंगे दरअसल, हुआ यूं कि किसान ने जिस घर को बनाया. इस मकान के मालिक सुखविंदर सिंह सुखी हैं जो कि खुद एक किसान हैं. रोशन वाला गांव के रहने वाले सुखविंदर सिंह का यह आलीशान मकान साल 2019 में बनकर तैयार हुआ. उनके लिए यह सपनों के महल से कम नहीं है. लेकिन अड़चनें तब आई गईं जब उनका मकान दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस (Delhi-Amritsar-Katra Expressway) वे के रास्ते में पड़ गया. मकान के साथ-साथ सुखविंदर की और भी जमीन वहीं पर हैं जो फिलहाल एक्सप्रेसवे के दायरे में आ गई है.
आप सोच रहे होंगे कि अगर एक्सप्रेसवे के रास्ते में मकान आता है तो उसे मुआवजा दिया जाता है. बात सही है. सुखविंदर को भी मुआवजे की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. मना क्यों किया इसके पीछे की वजह उन्होंने खुद बताई है. समचार ऐंजेसी एएनआई से बात करते हुए सुखविंदर सिंह सुखी कहते हैं, मैं इस घर को स्थानांतरित कर रहा हूं क्योंकि यह दिल्ली-अमतृसर-कटरा-एक्सप्रेस वे के रास्ते में आ रहा था. मुझे मुआवजे की पेशकश की गई थी लेकिन मैं दूसरा घर नहीं बनाना चाहता था.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैंने इसे बनाने के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. इसे अब तक 250 फीट आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि 500 फीट आगे ले जाना है, जिसके लिए काम चल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि मकन को दूसरी जगह ले जाने के लिए यह उसमें किसी तरह की कोई टूट फूट नहीं हो. इसके लिए नींव के नीचे खास पहिए लगाए गए हैं, जिससे वह दूसरी जगह खिसक रहा है. माना जा रहा है कि इस मकान शिफ्ट करने में करीब 40 लाख रुपए का खर्च आएगा.
ये भी पढ़ें: Shrine Board: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की आशंकाओं के चलते वैष्णो देवी यात्रा बाधित, आवाजाही बंद