Punjab: Bhagwant Mann Govt. नए और क्रांतिकारी वादे के साथ पंजाब की सत्ता में आई आम आदर्मी पार्टी सरकार के मुखिया भगवंत मान ने बुधवार को शिक्षा के क्षेत्र में बड़े फैसले लेने का एलान किया है. सीएम भगवंत मान के फैसलों के मुताबिक राज्य में कोई भी प्राइवेट स्कूल फीस (School Fee) नहीं बढ़ा सकेंगे. दरअसल, उन्होंने निजी स्कूलों (Private School) के फीस बढ़ाने पर पाबंदी लगा दी है. साथ ही मान के दूसरे फैसरे के मुताबिक अब कोई भी स्कूल अभिभावक को किसी खास दुकान से किताब या ड्रेस खरीदने के लिए नहीं कहेगा.
बता दें कि चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने पंजाब की सत्ता में आने पर शिक्षा माफिया के खिलाफ सख्त कानून बना कर कार्रवाई करने का वादा किया था. इसकी कड़ी से भगवंत मान ने ये फैसला लिया है. गौरतलब है कि सत्ता संभालने के बाद से भगवंत मान एक के बाद कर बड़े फैसले कर रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को भगवंत मान ने विधायकों की पेंशन में बड़ा बदलाव करने का ऐलान किया था.