Flood in Punjab: बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने गए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बाल-बाल बच गए. बीच पानी में नाव ने अपना संतुलन खो दिया. मुख्यमंत्री भगवंत मान उसी नाव में सवार थे. लेकिन नाव सवार लोगों ने इसे पलटने से बचाते हुए सफलतापूर्वक स्थिर कर दिया. वायरल वीडियो 14 जुलाई का जालंधर जिले के गिदरपिंडी गांव का बताया जा रहा है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 14 जुलाई को उस समय बाल-बाल बच गए जब जालंधर जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान एक क्षमता से अधिक भरी नाव ने क्षण भर के लिए संतुलन खो दिया.
एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा साझा किए गए वीडियो में बाढ़ प्रभावित गांव में पानी से भरी एक नाव को पानी में बहते हुए दिखाया गया है. नाव में सवार लोगों ने इसे पलटने से बचाते हुए सफलतापूर्वक इसे स्थिर कर दिया. मान उस समय नाव पर मौजूद लोगों में से थे. लगातार बारिश के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं.