Punjab Free Electricity News : पंजाब के सभी घरों को 1 जुलाई से हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली (Free Electricity) मिलेगी जिसका ऐलान राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) ने किया. सोमवार को विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बोले कि एक जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा. इस बाबत राज्य सरकार ने वित्तीय व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली है. बकौल चीमा, इस साल बिजली सब्सिडी पर 6,947 करोड़ रुपये खर्च होंगे जबकि राज्य का राजस्व घाटा 12553.80 करोड़ रुपये होगा.
ये भी देखें । Maharashtra Political Crisis : केंद्र की डफली पर नाच रहे बागी विधायक, सामना में शिवसेना ने बोला हमला
चीमा बोले कि मुफ्त बिजली का उद्देश्य है भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान करना जिसके लिए राज्य के लोगों पर एक-एक पैसा खर्च किया जाएगा. अहम ये है कि मुफ्त बिजली का ऐलान ऐसे समय किया गया जब राज्य पर पहले से ही करीब तीन लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. बजट के दौरान मान सरकार ने सामाजिक पेंशन का भी ध्यान रखा है. वहीं राज्य के सभी जिलों में साइबर अपराध नियंत्रण कक्ष खोले जाएंगे जिनमें करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए भी 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें