Punjab: पंजाब के मोहाली में सिख कैदियों की रिहाई के लिए खालिस्तान समर्थक संगठन कौमी इंसाफ मोर्चा (Khalistan organization Qaumi Isanf Morcha) लम्बे समय से धरने पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब केआईएम ने घोषण की है कि 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर वो 10 हजार समर्थकों संग राजधानी चंडीगढ़ की ओर कूच (Protest in Chandigarh) करेंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर रविवार को पंजाब और मोहाली पुलिस (punjab police) के आला अधिकारियों ने करीब एक घंटे बैठक की. साथ ही इस मसले पर मोहाली पुलिस ने जत्थेबंदियों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन सिख जत्थेबंदियों का कहना है कि जब तक सिख बंदियों की रिहाई नहीं की जाएगी वे पीछे नहीं हटेंगे.
सिख जत्थेबंदियों ने पुलिस से राजधानी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने के लिए पुलिस से रास्ते की मांग की थी जिस पर मोहाली पुलिस ने सख्त इनकार करते हुए प्रदर्शनकारियों को शहर में न घुसने देने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़े: Sushil Kumar Surrender: हत्या के अभियुक्त और ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार ने किया सरेंडर
कौमी इंसाफ मोर्चा के सदस्य मोहाली में वाईपीएस चौक के पास बीते सात महीने से धरने पर हैं. इससे आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं. मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक भी पहुंच गया है. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय ने इस मामले में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को सख्त चेतावनी देते हुए VIP चौक के पास बड़ी गिनती में सड़क जामकर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने को कहा था लेकिन उन्हें अब तक नहीं हटाया जा सका है.
इस पर हाईकोर्ट कई बार फटकार लगा चुकी है. इस मामले पर अब अगली सुनवाई 17 अगस्त होनी है.