Punjab: पंजाब के बरनाला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां जिले में एक व्यक्ति ने अपनी मां, बेटी और पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या करने के बाद अपनी भी जान ले ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम रामराज्य कॉलोनी में व्यक्ति के घर यह घटना हुई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलबीर मान सिंह ने रिवॉल्वर से पहले अपनी बेटी निमरत कौर को और इसके बाद अपनी मां बलवंत कौर और पालतू कुत्ते को गोली मारी. उन्होंने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मान लंबे समय से तनाव में था. पुलिस के मुताबिक, मान की बेटी हाल ही में कनाडा से लौटी थी. उसने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.