Mohali Jhula Accident Video : मोहाली के दशहरा ग्राउंड पर लगे मेले (Mohali fair) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां लगा एक झूला रविवार रात अचानक गिर (Breaking Of Swing) गया. 50 फुट ऊंचे झूले पर करीब 50 लोग सवार थे. घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमें से 13 लोगों की हालत गंभीर है. हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई है.
चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि 'यहां कोई एंबुलेंस, PCR की सहूलियत नहीं थी. यहां तक कि मेले आयोजित करनेवालों के बाउंसर घटना के 20 मिनट बाद शराब पीकर आए थे. कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना में कोई मरा तो नहीं है. लेकिन मेला बिना किसी सुरक्षा, आपातकालीन व्यवस्था के चल कैसे रहा है?
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि उन्हें शो आयोजित करने की अनुमति थी. हालांकि, अगर उनकी ओर से कोई गलती हुई है तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. हमने सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.
झूले के गिरने को लेकर प्रशासन जांच में जुट गया है. वहीं लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मेले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर सुरक्षा को लेकर सही इंतजाम होते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता. जल्द से जल्द इसकी जांच होनी चाहिए.