Punjab News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपने सास-ससुर, पत्नी और दो बच्चों को जिंदा जलाकर मार दिया. नशे के आदी एक शख्स ने इस घटना को सोमवार देर रात अंजाम दिया. एसपी सर्बजीत सिंह बाहिया ने कहा कि हत्या का आरोपी दामाद काली फरार है. पुलिक के मुताबिक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीठला की महिला की शादी खुरशैदपुर के युवक से हुई थी. उसका पति नशे का आदी है. इस वजह से दोनों के बीच मनमुटाव होता रहता था.
ये भी पढ़ें: IRCTC Scam: तेजस्वी यादव को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, रद्द नहीं हुई जमानत
घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी
बताया जा रहा है कि नाराज महिला अपने मायके आई हुई थी. सोमवार रात को उसका पति काली उसे लेने आया था. हालांकि बाद में रात को सोते समय उसने घर के बाहर ताला लगाया और पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में शख्स की पत्नी, दो बच्चों और सास-ससुर की मौत हो गई. पुलिस द्वारा शवों को सिविल अस्पताल नकोदर में भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Noida Dog Attack: नोएडा में कुत्तों ने लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में मासूम को नोच डाला, हुई मौत