Punjab News: अमृतसर में पंजाब पुलिस के एएसआई सरूप सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में विपक्ष ने मान सरकार पर निशाना साधा है. इस बीच पुलिस का बयान सामने आया है पुलिस ने हत्या के सियासी कनेक्शन से इनकार किया है बल्कि कहा है कि ये घटना व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से हुई है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है और इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है.
आपको बता दें कि दिवंगत सरूप सिंह गुरुवार रात 9 बजे अपने घर से निकले थे लेकिन आधे घंटे बाद ही उनका फोन स्विच ऑफ बता रहा था हालांकि फोन बंद होने के कुछ देर पहले उन्होने अपने परिजनों से बात की थी. बताया जा रहा है कि सरूप सिंह को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी.