Punjab news: पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद बठिंडा आर.टी.ए. ने बसों के परमिट रद्द कर दिए हैं. जिन बसों की परमिट रद्द किए गये हैं उनमें डी.टी.सी. और ऑर्बिट सहित आठ कंपनियों के 39 बस शामिल हैं.
आपको बता दें कि ऑर्बिट और डी.टी.सी. बसों के मालिक बादल परिवार के सदस्य हैं. अब इन बसों को कार्यालय के तैयार किये जा रहे टाइम टेबल में शामिल नहीं किया जाएगा. आदेश की जानकारी दूसरे केन्द्रों जैसे बरनाला फरीदकोट बुढलाडा, लुधियाना समेत कई कार्यालयों को कर दिया गया है.
जिन बसों के परमिट रद्द किए गए हैं उनमें डबवाली ट्रांसपोर्ट के 13, ऑर्बिट के 12, जुझार बस सर्विस के 7 और न्यू डीप बस कंपनी के 3 परमिट शामिल हैं