Punjab News: पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों द्वारा अजनाला पुलिस स्टेशन की घेराबंदी के बाद चौतरफा आलोचना झेल रही पंजाब सरकार ने ‘दुश्मनों’ को कायदे में रहने या बर्बादी के लिए तैयार हो जाने की चेतावनी दे डाली है.
यह चेतावनी वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य विधानसभा में बजट भाषण के दौरान दी. चीमा ने कहा कि कुछ बुरी ताकतें बॉर्डर से सटे हमारे जिले में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का मौका ढूंढती रहती हैं. ऐसे प्रयासों को पहले ही हमारी बहादुर पुलिस ने नाकाम कर दिया है.
उन्होंने कहा, 'अपनी सरकार की तरफ से मैं पंजाब के दुश्मनों को कायदे में रहने की चेतावनी देता हूं वर्ना सरकार उन्हें जड़ से उखाड़ फेंकेगी'
बता दें कि पंजाब की सत्तारूढ़ ‘AAP’ सरकार राज्य में ‘बिगड़ती कानून-व्यवस्था’ को लेकर विपक्ष के निशाने पर है. शुक्रवार को ही पंजाब विधानसभा में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार का कुल 1.96 लाख करोड़ रुपये का बजट वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पेश किया.
ये भी देखें- Punjab: खालिस्तान समर्थकों के आगे बेबस हुई पंजाब पुलिस, लवप्रीत की रिहाई को हुई तैयार