Punjab News: पंजाब में बठिंडा सैन्य अड्डे (Bathinda military base) पर बुधवार को हुई गोलीबारी की घटना के 12 घंटे बाद एक अन्य सैनिक (Soldier) की गोली लगने से मौत हो गई. हालांकि बुधवार दोपहर को हुई जवान की मौत का सैन्य अड्डे पर सुबह हुई गोलीबारी से कोई संबंध नहीं है. सेना ने कहा कि यह कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) का मामला प्रतीत होता है. सिपाही बतौर संतरी अपनी ड्यूटी पर तैनात था, उसके पास अपना सर्विस हथियार भी था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटनावश गोली चलने का मामला भी हो सकता है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.