Punjab News: पंजाब के पटियाला के एक गुरुद्वारे (murder of woman in gurdwara, Patiala) में कथित तौर पर शराब पीने पर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसने बताया कि उसने गुस्से में आकर यह कृत्य किया क्योंकि उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई थीं. मृतक महिला की पहचान परविंदर कौर (Parvinder Kaur) के तौर पर की गयी है जिसकी उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी. पुलिस के मुताबिक महिला रविवार को दुख निवारण साहिब गुरुद्वारे के ‘सरोवर’ के पास कथित रूप से शराब पी रही थी.
पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले निर्मलजीत सिंह सैनी (Nirmaljit Singh Saini) ने गुरुद्वारे के अधिकारियों से कहा कि वह मोरिंडा गुरुद्वारे की हाल की एक घटना सहित बेअदबी की तमाम वारदातों से परेशान है. पुलिस के अनुसार सैनी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.