Punjab parali news: पंजाब में पराली जलाने का सिलसिला अभी से शुरू हो गया है. अमृतसर के खिलचियां गांव में एक खेत में उठ रहा धुआं ये संकेत देने लगा है कि आगे दमघोंटू धुआं पंजाब से दिल्ली तक जानलेवा साबित होगा. अब तक पराली जलाने की सैकड़ों तस्वीरें सिर्फ अमृतसर से आ चुकी हैं.
राज्य के कई जिले अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, बठिंडा में अभी से हवा की एक्यूआई खतरनाक कैटेगरी में पहुंच गया है. यही स्थिति रही तो आनेवाला दिन काफी खतरनाक हो सकता है. पंजाब में 1 अक्टूबर से मंडियों में धान की खरीद शुरू हुई है. इस बार धान की रिकॉर्ड उत्पादन के साथ ही पराली के भी करीब 22 मिलियन टन तक पहुंचने का अनुमान है.
हालांकि एनजीटी ने 2013 में ही पराली को जलाने पर रोक लगा दी थी और नियम की अवहेलना करने पर 2500 रुपए जुर्माना और पर्यावरण को नुकसान के लिए 15 हजार रुपए देने का नियम बनाया था लेकिन पराली की घटनाएं साल दर साल बढ़ती रही है. राज्य में जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है और 10 हजार से ज्यादा अधिकारी पराली जलाने से किसानों को रोकने की कोशिश में लगे हैं
UP crime: नोएडा की युवती के साथ गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों ने किया यौन उत्पीड़न, मंगेतर भी था साथ