अमृतसर के अजनाला पुलिस (Ajnala Police) थाने में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के 'कब्जे' के बाद पंजाब पुलिस ने बड़ा यू-टर्न ले लिया है. किडनैपिंग के आरोपी और अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान (Lovepreet Toofan) की रिहाई के लिए पुलिस तैयार हो गई है. लवप्रीत तूफान की बेगुनाही के सबूत देखने के बाद अमृतसर पुलिस (Amritsar Police)ने कहा कि उसे शुक्रवार को रिहा किया जाएगा.
ये भी देखे: भीड़ ने कैसे किया थाने पर कब्जा? 'खालिस्तानी' अमृतपाल को लेकर उठे कई सवाल
वहीं पुलिस की तरफ से लवप्रीत सिंह की रिहाई का आश्वासन मिलने के बाद अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन से बाहर आ गए हैं.
ये भी पढ़े:पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा... और शुरू हो गया सियासी ड्रामा!