Papalpreet Singh Statement: खालिस्तानी समर्थक (Khalistani supporter) भगोड़े अमृतपाल सिंह के करीबी पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे असम के जेल में भेज दिया गया है. . गिरफ्तारी के बाद पप्पलप्रीत ने मीडिया से कहा कि मैं एकदम सही सलामत हूं. दरअसल पप्पलप्रीत सिंह (Papalpreet Singh) को सोमवार को पंजाब के कथुनंगल से गिरफ्तार किया गया था. NSA के तहत गिरफ्तार पप्पलप्रीत को पुलिस पहले अमृतसर (Amritsar) लेकर आई थी.
पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी के बाद अब पंजाब पुलिस (Punjab Police) को अमृतपाल से जुड़े कई राज पता लगाने में मदद मिलेगी. उसके फरार होने में भी पप्पलप्रीत का ही हाथ था.