पंजाब सरकार (Punjab Govt.) ने डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को हटा दिया है. पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा चूक मामले में डीजीपी पर सवाल उठ रहे थे. उनकी जगह वीके भावरा को नया डीजीपी बनाया गया है. पंजाब सरकार ने यह फैसला अचार संहिता लागू होने से कुछ देर पहले ही किया था.
पंजाब सरकार ने यूपीएससी पैनल को आईपीएस अफसरों के नाम भेजे थे. इनमें से वीके भावरा को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. वीके भावरा 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वे विजिलेंस चीफ के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अगर कोड ऑफ कंडक्ट लगने से पहले पंजाब सरकार डीजीपी का नाम तय ना करती तो इलेक्शन कमिशन के पास डीजीपी नियुक्त करने का अधिकार चला जाता.
और पढ़ें- चुनावी रैलियां, रोड शो पर 15 जनवरी तक बैन... जानें EC ने और क्या कहा?
वहीं फिरोजपुर के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस का भी तबादला किया गया है. उनकी जगह अब नरेंद्र भार्गव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. फिरोजपुर में सड़क मार्ग बाधित करने वाले संगठन भारतीय किसान संघ (क्रांतिकारी) के प्रमुख सुरजीत सिंह फूल ने कहा था कि फिरोजपुर के एसएसपी ने ही उन्हें सूचित किया था कि नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग से आ रहे हैं. फूल ने आगे कहा, 'हालांकि, हमने सोचा कि सड़क खाली कराने के लिए अधिकारी झूठ बोल रहे हैं.'