पंजाब (Punjab) में के अमृतसर (Amritsar) में शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या (Sudhir Suri Shot Dead) कर दी गई. इस घटना को अमृतसर के मजीठा रोड पर गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) के बाहर अंजाम दिया गया. सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के बाहर कूड़ेदान में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरना दे रहे थे. सूरी को दो गोलियां लगी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
Uttarakhand News: अग्निवीर नहीं बनने पर युवक ने मौत को लगाया गले, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
सुधीर सूरी को जिस जगह निशाना बयाना गया. वो एक रिहायशी इलाका है. शिवसेना नेता (Shivsena Leader Shot) पर उस समय हमला किया गया जब वो एक पुलिस अधिकारी से बात कर रहे थे. वहीं पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम संदीप सिंह है और अमृतसर का ही रहने वाला है. वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावर ने लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल किया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है.
बतादें कि सुधीर सूरी को इसी साल जुलाई में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Delhi Pollution: दिल्ली में लगा प्रदूषण का 'मिनी लॉकडाउन', जानिए क्या बंद, क्या खुला ?