पंजाब चुनाव (Punjab) के नतीजों के बाद जब अगले दिन 'आप' (AAP)उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके ( Labh Singh Ugoke) की मां बलदेव कौर जब एक सरकारी स्कूल में झाडू (Broom) लेकर पहुंचीं, तो सभी हैरान हो गए...अगर आप सोच रहे हैं कि वो बेटे की खुशी से उत्साहित होकर बलदेव कौर (Baldev kaur) पार्टी के चुनाव चिह्न के तौर पर झाडू लेकर स्कूल पहुंची तो ऐसा नहीं है बल्कि बलदेव कौर इस सरकारी स्कूल में संविदा सफाई कर्मचारी हैं, और वो तो रोज की तरह अपना काम करने वहां गई थीं. अब सवाल है कि फिर हैरान कैसी...तो वो इसलिए क्योंकि जिसके बेटे ने एक दिन पहले कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी को शिकस्त दे प्रदेश की राजनीति में छा गए..उसकी मां अगले दिन अगर सफाई कर्मचारी की नौकरी पर जाती हैं, तो हैरानी होना लाजिमी है.
सभी ने सोचा था कि अब बलदेव कौर ये नौकरी छोड़ देंगी या कम से कम नतीजे के अगले दिन तो नहीं ही आएंगे...लेकिन बलदेव का कहना है कि मैंने साफ कर दिया कि मेरा बेटा विधायक बना है, मैं नहीं. मैं अभी भी एक संविदा सफाई कर्मचारी हूं और ये काम जारी रखूंगी.
उन्होंने कहा कि, "मैं जो कर रहीं हूं, उस पर मुझे गर्व है. मेरी नौकरी ही उस दौरान आय का अहम स्रोत रही है, जब हमारा परिवार अपना गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहा था..और मैंने अपने विधायक बेटे से भी नौकरी ना छोड़ने के अपने फैसले के बारे में साफ कर दिया है.