पंजाब के मानसा जिले में मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moose Wala ) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राज्य सरकार ने एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली थी और सिक्योरिटी में तैनात जवानों की संख्या घटाकर 2 कर दी थी.
Live अपडेट: देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक नजर में
पुलिस सब-इंस्पेक्टर (मानसा) गोबिंदर सिंह ने बताया कि 27 साल के मूसेवाला को कई गोलियां लगीं. हमले के वक्त वह किसी गांव में अपनी जीप में थे.
मानसा के सिविल सर्जन डॉक्टर रंजीत राय ने पत्रकारों को बताया कि सिविल अस्पताल लाए जाने से पहले ही मूसेवाला की मौत हो चुकी थी.
कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था विधानसभा चुनाव
मूसेवाला ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव ( Punjab Assembly Elections 2022 ) में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला से हार गए थे.
भगवंत मान सरकार के खिलाफ गुस्सा
कांग्रेस और दूसरे राजनीतिक दलों के नेताओं ने मूसेवाला की हत्या पर हैरानी और गुस्सा जाहिर किया है और उनकी सुरक्षा वापस लेने के लिए राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर निशाना साधा.
कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट किया, ''पंजाब से कांग्रेस उम्मीदवार रहे और एक प्रतिभाशाली संगीतकार सिद्धू मूसेवाला की हत्या, कांग्रेस पार्टी और पूरे देश के लिए एक भयानक सदमे की तरह है. उनके परिवार, प्रशंसकों और मित्रों के प्रति हम गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. इस बेहद दुखद घड़ी में हम एकजुट और अडिग हैं.''
मूसेवाला को कांग्रेस में लाने में अहम भूमिका निभाने वाले कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है.
वडिंग ने ट्वीट किया, ''भगवंत मान सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लेने के 2 दिन बाद ही उन्हें मानसा में गोलियों से भून दिया गया. पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने नैतिक अधिकार खो दिया है. इसे बर्खास्त किया जाना चाहिये.''
पंजाब पुलिस ने शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा शनिवार को वापस ले ली थी.
मूसेवाला विधानसभा चुनाव से पहले पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे.