कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के बाद यूपी पुलिस (Up Police) ने अब तब 50 आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं संदिग्धों के पोस्टर (Poster) जारी करने के बाद यूपी पुलिस ने 6 लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में कुछ नाबालिग (Minor) हैं. पुलिस का दावा है कि कुछ लोगों ने खुद से सरेंडर किया है. इस बीच एक नाबालिग युवक के कर्नेलगंज थाने में सरेंडर की तस्वीरें सामने आई. सोमवार को जारी हुई पोस्टर में उसकी तस्वीर 13वें नंबर पर थी.
वहीं दूसरी तरफ कानपुर शहर प्रशासन (kanpur City Adminstration) ने आरोपियों की 147 अवैध संपत्तियों की पहचान कर ली है. माना जा रहा है कि इन पर जल्द ही बुलडोजर (Buldoger) चल सकता है. इस बीच कानपुर शहर के काजी मौलाना अब्दुल कुद्दूस हादी (Maulana Abdul Quddus Hadi) ने बुलडोजर को लेकर भड़काऊ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कानपुर में बुलडोजर चला तो लोग कफन बांध करके बाहर भी निकल आएंगे. उनका कहना है कि मुस्लिमों पर एक तरफा कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में 90% मुस्लिम हैं. बाकी सिर्फ 10% लोग गिरफ्तार हुए हैं.
ये भी पढ़ें-Satyendra Jain Case : सत्येन्द्र जैन के करीबियों के यहां छापे, 2.83 करोड़ कैश और 133 सोने के सिक्के मिले
बता दें कि कानपुर में मुस्लिम संगठनों (Muslim orgnaization) ने 3 जून को बंद बुलाया था. वो बीजेपी नेता नुपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान हिंसा फैल गई थी. मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है.