मंदिरों के मलबे से बना Qutub Minar? VHP की मांग, इतिहासकार की राय... जानें सब कुछ

Updated : Apr 11, 2022 23:45
|
Deepak Singh Svaroci

Qutub Minar Controversy: विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पूजा शुरू कराने की मांग की है. विहिप ने दावा किया है कि यह पहले ‘विष्णु स्तंभ’ था. इसलिए सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे...

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दावा किया कि 73 मीटर ऊंची संरचना भगवान विष्णु के मंदिर पर बनाई गई थी. उस मंदिर को एक हिंदू शासक के समय में निर्मित किया गया था.

VHP के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का दावा

  • 27 हिंदू-जैन मंदिरों को ध्वस्त कर बनाया गया मीनार
  • मुस्लिम शासकों ने नाम कुव्वत-उल-इस्लाम रखा
  • ऊपरी मंजिलों को कई बार क्षतिग्रस्त किया गया था
  • बाद में इसके पुनर्निर्माण के भी कई प्रयास हुए
  • यह वास्तव में विष्णु मंदिर पर बना एक विष्णु स्तंभ था
  • इसे मुस्लिम शासकों ने नहीं हिंदू शासकों ने बनवाया

क़ुतुब मीनार को सदियों से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का दर्जा प्राप्त था. इसे भारत में मुस्लिम सुल्तानों द्वारा निर्मित पहली मस्जिदों में से एक बताया जाता है. खास बात यह है कि इस मस्जिद के आंगन के चारों ओर के खंबों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और मंदिर की वास्तुकला स्पष्ट दिखाई देती है.

दिल्ली पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के अंतिम हिंदू साम्राज्य की हार के बाद स्थल पर 27 हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से किया गया था. वहीं क़ुतुब मीनार के प्रवेश द्वार पर एक शिलालेख में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ये मस्जिद वहां बनाई गई, जहां 27 हिंदू और जैन मंदिरों का मलबा था.

बीबीसी की रिपोर्ट में जाने-माने इतिहासकार प्रोफ़ेसर इरफ़ान हबीब ने कुछ महत्वपूर्ण बातों की तरफ ध्यान दिलाया है.

क्या कहते हैं प्रोफेसर इरफान हबीब?

  • एक जगह 25 या 27 मंदिर कैसे हो सकते हैं?
  • कई जगहों से स्तंभों को जमा किया गया होगा
  • यह स्तंभ आस-पास के मंदिरों से आए होंगे
  • यह भी हो सकता है कि दूर के मंदिरों से लाए गए हों
  • यह तो तय है कि यह मंदिर का ही हिस्सा है 

'क़ुतुब मीनार एंड इट्स मोन्यूमेंट्स' क़िताब के लेखक और इतिहासकार बीएम पांडे मानते हैं कि यह मूल मंदिर ही था.

बीएम पांडे के दावे क्या कहते हैं?

  • मस्जिद के पूर्व की ओर असल स्ट्रक्चर है
  • शुरुआत में यहां मंदिर ही रहे होंगे
  • बाद में बाहर से स्तंभ लाए गए होंगे
  • कुतुब मीनार 1200 ईस्वी में बना
  • इसे कुतुबुद्दीन ऐबक और इल्तुतमिश ने बनवाया
  • क़ुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद ऐबक के दौर में बनी
  • बाद में इसका विस्तार किया जाता रहा 

हालांकि इन सब से अलग पुरातत्व विभाग का मानना है कि अतीत की जो भी विरासत हो, उसे वैसे ही रहने देना चाहिए... पूर्व प्रमुख सैयद जमाल हसन ने बीबीसी से इस बारे में बात की थी. जिसके मुताबिक-

पुरातत्व विभाग के क्या हैं विचार?

  • आर्ट और आर्किटेक्चर से संबंधित इमारतें वर्तमान स्थिति में रहें
  • चाहे वो बौद्ध धर्म की हों, जैन हों, हिन्दू धर्म की हों या इस्लाम की
  • आने वाली पीढ़ियां समझ सकें कि यह किसकी वास्तुकला शैली है
  • गुप्त, शुंग, मौर्य और मुगल शैली सभी को जीवित रखना जरूरी

जाहिर है इन दिनों पूरे देश में कई स्थानों के नाम बदले गए हैं. जैसे- इलाहाबाद से प्रयागराज, मुगलसराय से पंडित दीन दयाल उपाध्याय, फैजाबाद से अयोध्या, उर्दू बाजार से हिंदी बाजार, हुमायूंपुर से हनुमान नगर, मीना बाजार से माया बाजार और अलीनगर से आर्यनगर..

दूसरी ओर आगरा का नाम बदल कर अग्रवन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है, जबकि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाना है. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार विहिप की मांग को सुनते हुए इसे धार्मिक मंडलों में विभाजित करेगी या इतिहास के स्मारक के रूप में ही बरकरार रखेगी....

VHP leaderVHPQutub Minar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?