Qutub Minar Controversy: विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पूजा शुरू कराने की मांग की है. विहिप ने दावा किया है कि यह पहले ‘विष्णु स्तंभ’ था. इसलिए सरकार कुतुब मीनार परिसर में प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण करे और वहां हिंदू अनुष्ठानों को फिर से शुरू करने की अनुमति दे...
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने दावा किया कि 73 मीटर ऊंची संरचना भगवान विष्णु के मंदिर पर बनाई गई थी. उस मंदिर को एक हिंदू शासक के समय में निर्मित किया गया था.
क़ुतुब मीनार को सदियों से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत होने का दर्जा प्राप्त था. इसे भारत में मुस्लिम सुल्तानों द्वारा निर्मित पहली मस्जिदों में से एक बताया जाता है. खास बात यह है कि इस मस्जिद के आंगन के चारों ओर के खंबों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां और मंदिर की वास्तुकला स्पष्ट दिखाई देती है.
दिल्ली पर्यटन वेबसाइट के अनुसार, कुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली के अंतिम हिंदू साम्राज्य की हार के बाद स्थल पर 27 हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करने के बाद प्राप्त सामग्री से किया गया था. वहीं क़ुतुब मीनार के प्रवेश द्वार पर एक शिलालेख में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि ये मस्जिद वहां बनाई गई, जहां 27 हिंदू और जैन मंदिरों का मलबा था.
बीबीसी की रिपोर्ट में जाने-माने इतिहासकार प्रोफ़ेसर इरफ़ान हबीब ने कुछ महत्वपूर्ण बातों की तरफ ध्यान दिलाया है.
'क़ुतुब मीनार एंड इट्स मोन्यूमेंट्स' क़िताब के लेखक और इतिहासकार बीएम पांडे मानते हैं कि यह मूल मंदिर ही था.
हालांकि इन सब से अलग पुरातत्व विभाग का मानना है कि अतीत की जो भी विरासत हो, उसे वैसे ही रहने देना चाहिए... पूर्व प्रमुख सैयद जमाल हसन ने बीबीसी से इस बारे में बात की थी. जिसके मुताबिक-
जाहिर है इन दिनों पूरे देश में कई स्थानों के नाम बदले गए हैं. जैसे- इलाहाबाद से प्रयागराज, मुगलसराय से पंडित दीन दयाल उपाध्याय, फैजाबाद से अयोध्या, उर्दू बाजार से हिंदी बाजार, हुमायूंपुर से हनुमान नगर, मीना बाजार से माया बाजार और अलीनगर से आर्यनगर..
दूसरी ओर आगरा का नाम बदल कर अग्रवन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है, जबकि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाना है. ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार विहिप की मांग को सुनते हुए इसे धार्मिक मंडलों में विभाजित करेगी या इतिहास के स्मारक के रूप में ही बरकरार रखेगी....