दिल्ली (Delhi) में कुतुब मीनार ( Qutub Minar) का नाम विष्णु स्तंभ किए जाने की मांग (demand) को लेकर मंगलवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान इन संगठनों ने कुतुब मीनार के पास हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया गया और जय हनुमान के नारे लगे.
हिन्दू संगठनों का दावा है कुतुब मीनार वास्तव में विष्णु स्तंभ है. इस मीनार का निर्माण जैन और हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करके किया गया था. इनकी ये भी मांग है कि देश में कुतुब मीनार के साथ ही सभी मुगलकालीन इमारतों और सड़कों का नाम भी बदला (name change) जाना चाहिए.
हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और ने कुछ प्रदर्शकारियों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस ने कुतुब मीनार परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है. बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने पिछले महीने कहा था कि कुतुब मीनार असल में विष्णु स्तंभ है. उनकी मांग थी कि जो भी मंदिर तोड़े गए थे, उनका पुनर्निर्माण किया जाए. इसके साथ ही हिंदुओं को कुतुब मीनार में पूजा करने की परमिशन दी जाए.