कर्नाटक के रायचूर में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार एक कार ने पहले तो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. फिर तीन स्कूली लड़कियों को बुरी तरह रौंद दिया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टक्कर लगने से बाद सड़क पर जा रहीं स्कूली छात्राएं काफी दूर तक हवा में उछल गईं.
कर्नाटक के रायचूर में हुई एक सड़क दुर्घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें शहर के रेलवे स्टेशन के पास के अंबेडकर सर्कल में एक हादसे में कार की चपेट में आने के बाद एक लड़की हवा में उछल गई और काफी दूर जा गिरी. हालांकि, इतनी भयानक दुर्घटना के बाद भी लड़की को कोई गंभीर चोट नहीं आई. यह दुर्घटना तब हुई जब एक बाइक सवार कार से टकरा गया, जिससे बाइक सवार का पैर फ्रैक्चर हो गया.
राम मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन रोड पर यू-टर्न लेते समय बाइक सवार ने कार को टक्कर मार दी. कार चालक ने उसी दौरान वहां से गुजर रहे चार छात्रों को भी टक्कर मार दी, जिसमें एक छात्र कई फीट दूर गिरकर घायल हो गया. हादसे में दो अन्य छात्रों को मामूली चोटें आईं हैं. यह घटना 18 जुलाई की दोपहर की बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Murder In Indore: इंदौर में 22 साल के इंजीनियरिंग छात्र की हत्या, 19 साल की छात्रा समेत 4 दोस्त गिरफ्तार
घटना का वीडियो काफी खौफनाक है, जिसमें सफेद रंग की तेज रफ्तार कार पहले सड़क की दूसरी तरफ से यू-टर्न लेकर आ रही बाइक को टक्कर मारती है, जिससे बाइक तहस-नहस हो जाती है और बाइक सवार भी सड़क पर आ गिरता है. कहानी यहीं खत्म नहीं होती, इसके बाद कार पूरी तरह से बेकाबू हो जाती है और सड़क के किनारे चल रही छात्राओं को अपनी चपेट में ले लेती है.