Jharkhand News: रांची में ईडी की दबिश लगातार जारी है. रांची में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. अरगोड़ा के अलावा रांची के पिस्का रोड स्थित आर्किटेक्ट विनोद सिंह के घर और अरगोड़ा स्थित दूसरे ठिकाने, रातू रोड पर अभिषेक उर्फ पिंटू और रौशन नाम के व्यक्ति के घर पर छापेमारी की जा है.
ये सभी लोग झारखंड सरकार का करीबी माना जाता है. अभिषेक प्रसाद सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार हैं. सूत्रों के मुताबिक विनोद सिंह जिसके ठिकानों पर ईडी का सर्च ऑपरेशन जारी है कि रांची के राजनीतिक गलियारे में बहुत ही मजबूत कनेक्शन है.
झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मामले में जांच एजेंसी ईडी के द्वारा साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर के यहां भी सर्च ऑपरेशन करने टीम पहुंची है. साहेबगंज के डिप्टी कलेक्टर का नाम राम निवास है. राम निवास मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं. झारखंड के साहेबगंज में कार्यरत DSP राजेंद्र दुबे के यहां भी सर्च ऑपरेशन के लिए ईडी की टीम पहुंची है.