ठंड का मौसम (weather) शुरू होने के साथ ही कई ट्रेनें (train)का संचालन प्रभावित हो चुका है. कोहरे के चलते रेलवे ने गुरुवार को 246 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इनमें 224 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द की गई हैं, तो वहीं 22 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. इसके अलावा 26 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है, वहीं 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं. रेलवे ने बिहार, यूपी, नई दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान जाने वाली ट्रेनों (train)को रद्द किया है. अगर आपने कहीं यात्रा का प्लान बनाया हुआ है या फिर अपना रिजर्वेशन(reservation) करवा रखा है, तो घर से निकलने से पहले आज रद्द हुई ट्रेन की पूरी जानकारी ले लें, ताकि किसी करह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
ये भी देखे:कड़ाके की ठंड से उत्तर भारत में जनजीवन अस्त-व्यस्त, जानिए शहरों का तापमान
24 घंटे में कैंसिल की 246 ट्रेनें
उधर कोहरे के चलते कई ट्रेंने देरी से चल रही हैं. राजधानी—दुरंतो एक्सप्रेस (Rajdhani-Duronto Express)समेत कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. कोहरे की वजह से बहुत सी ट्रेनें लेट चल रही हैं. रेलवे के वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को मरम्मत और परिचालन के अलावा कोहरे के चलते रद्द किया गया है.
ये भी पढ़े: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट