Chandrapur Bridge Collapse: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक भीषण हादसा हो गया है. यहां बल्लारशाह रेलवे स्टेशन (Ballarshah Railway Station) पर स्थित फुटओवर ब्रिज (Footover Bridge) अचानक गिर गया. ब्रिज के गिरने से ट्रैक पर अफरा तफरी मच गई. ब्रिज के टूटने से यात्री ट्रैक पर गिर गए. अभी तक की खबरों के मुताबिक हादसे में करीब 20 लोग घायल (20 people injured) हुए हैं, जबकि 8 लोग गंभीर हैं. बता दें कि इस हादसे में अभी तक किसी के भी मरने की खबर सामने नहीं आई है.
PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 2 और लोगों की तलाश
फुटओवर ब्रिज गिरने के बाद मलवे को हटाए जाने का काम तेजी से चल रहा है. आपको बता दें कि रविवार शाम 5 बजे बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर काजीपेट पुणे एक्सप्रेस को पकड़ने के लिए यात्री प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म 4 की ओर जा रहें थे. इसी दौरान ब्रिज अचानक टूट गया और यात्री नीचे ट्रैक पर गिर पड़े. आनन-फानन में सभी घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि इस ब्रिज की उचाई करीब 60 फुट थी.
हाल ही में गुजरात के मोरबी में भी यात्रियों के आवाजाही के लिए बना पुल गिर गया था, जिसके चलते करीब 134 लोगों ने अपनी जान गवाई थी. इस पूरे मामले पर गुजरात सरकार घेरे में है.
'मन की बात' में बोले PM मोदी, G-20 हमारे लिए बड़ा मौका, भारत के युवा अंतरिक्ष में भेज रॉकेट