मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मुरैना (Morena) में रेल विभाग (Railway department) ने बजरंगबली को नोटिस भेजा है. जी हां, आपने सही सुना. दरअसल, ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन (Broad Gauge line) का काम चल रहा है जिसके बीच में हनुमान जी का मंदिर है. इसी वजह से ये नोटिस जारी किया गया जिसमें बजरंगबली को ही अतिक्रमणकारी (Encroachment) बताया गया.
नोटिस में लिखा है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो रेलवे जबरन कार्रवाई करेगा और उस दौरान JCB आदि पर होने वाले खर्च की वसूली भी बजरंगबली से की जाएगी. इस संबंध में जब रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मंदिर मालिक की जगह गलती से बजरंगबली का नाम लिख दिया गया है जिसे सुधारा जा रहा है.