उत्तर प्रदेश में चटख धूप के बावजूद भी ठंड का असर कम नहीं हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश होने की भविष्यवाणी की है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो राज्य के कई जिलों में शनिवार और रविवार को बारिश हो सकती है. वहीं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक दर्ज किए जाने की बात कही गई है.
बताया गया कि बारिश और तेज हवा के बाद तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बाद अगर प्रदेश के अधिकतर इलाकों की करें तो तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री रहा, जबकि ज्यादातर इलाकों में 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ.