देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy rain) से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है. अगले कुछ दिनों में भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर-पश्चिम और उससे सटे बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बनने से करीब 10 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है.
Earthquake: यूपी में लखनऊ समेत कई जगहों पर भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.2 मैग्नीट्यूड थी तीव्रता
देहरादून में बारिश ने मचाई तबाही
उत्तराखंड में शुक्रवार से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. देहरादून (Dehradun Rain) जिले के रायपुर ब्लाक में बादल फटने से तबाही मच गई. टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए. भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है. शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया. तमसा नदी के उफान पर बहने से माता वैष्णो देवी गुफा (Mata Vaishno Devi Cave) योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी के पास भी भारी बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई. अचानक आई बाढ़ के चलते माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा.
Delhi Excise Case: CBI के बाद अब ED के रडार पर सिसोदिया , मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच संभव
बारिश का रेड अलर्ट
झारखंड में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में 70 से 200 मिमी तक बारिश होने की संभावना है. वहीं यूपी में भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. यहां प्रयागराज और वाराणसी समेत 40 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.