Rain Alert: मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक दिल्ली में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. उत्तर प्रदेश में 8 जुलाई तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजस्थान में 6 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ में 8 जुलाई तक बारिश होने का अलर्ट है. इसी तरह मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, असम, मेघायल और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
IMD ने कहा है कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 4 और छह जुलाई को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में बारिश होने की संभावना
उत्तर प्रदेश में चार से आठ जुलाई तक बारिश होगी. पश्चिमी राजस्थान और विदर्भ में चार जुलाई को, पूर्वी राजस्थान में पांच और छह जुलाई को, पश्चिमी मध्य प्रदेश में पांच जुलाई को, पूर्वी मध्य प्रदेश में चार और पांच जुलाई को एवं छत्तीसगढ़ में चार, सात और आठ जुलाई को बारिश होने की संभावना है.
ये भी देखें: Himachal Pradesh में कई स्थानों पर भारी बारिश, 85 सड़कें बंद