पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से दिल्ली के मौसम ने एकबार फिर करवट ली है. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली-NCR में बारिश के आसार जताया है. अनुमान के मुताबिक राजधानी में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबादी होगी जिससे जाहिर तौर पर एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
IMD ने मार्च के पहले हफ्ते में भी आंधी और हल्की बारिश की बात कही है. कहा गया कि इस बीच तापमान नियंत्रण में ही रहेगा. बात अगर रविवार की करें तो तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है.
हवा में नमी का स्तर 29 से 92 प्रतिशत तक दर्ज हुआ. बात अगर दिल्ली के AQI की करें तो दिल्ली की हवा में मामूली सुधार हुआ है और AQI में गिरावट दर्ज की गई है.
UP News: गाजियाबाद में कार ने युवक को बोनट पर 3 किलोमीटर घसीटा