भारी बारिश और भूस्खलन से त्रस्त हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड को फिलहाल फौरी तौर पर राहत मिलती नहीं दिख रही. मौसम विभाग ने दोनों ही पहाड़ी राज्यों में अगले तीन से चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जो प्रदेशवासियों की मुसीबत का सबब बनकर उभरी है.
हिमाचल और उत्तराखंड में 115.6 से 204.4 मिमी तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है. ना सिर्फ भारी बारिश बल्कि भूस्खलन की भी आशंका जताई गई है. तबाही का आलम झेल रहे हिमाचल और उत्तराखंड में आंधी-तूफान और बिजली कड़कने की भी भविष्यवाणी है.
इसके अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है. IMD ने इन सभी राज्यों के लिए 21 से 24 अगस्त के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा, नगालैंड, मणिपुर व मिजोरम में भी अगले तीन से चार दिन जमकर बदरा बरस सकते हैं. इन राज्यों में प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
इस बीच हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने आपदा प्रतिक्रिया कोष से 200 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है. हिमाचल प्रदेश में बचाव और राहत के लिए एनडीआरएफ की 20 टीमें, सेना की 9 टुकड़ियां और वायुसेना के 3 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं.
Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ा कामयाबी, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर