हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के ऊंचाई वाले क्षेत्रों रोहतांग, कुंजम और जलोड़ी दर्रा समेत कई जगहों पर बर्फबारी का दौर जारी है. धर्मशाला में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. हिमाचल के सभी क्षेत्रों में गुरुवार से बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अनुमान जताया है कि 26 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 24 मार्च को ऊना कांगड़ा कुल्लू मंडी समेत कई जगहों पर आंधी और गरज के साथ ओलावृष्टि का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में ये बदलाव आया है.
वहीं पंजाब राजस्थान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ समेत की हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. आपको बता दें कि बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान हैं क्योंकि फसलों को इससे काफी नुकसान पहुंचा है.