उत्तराखंड-हिमाचल में एक ओर जहां बारिश का कहर जारी है वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग की भविष्यवाणी परेशानी का सबब बन कर उभरी है. दरअसल, IMD ने अगले चार-पांच दिनों तक दोनों ही राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है. इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 60 के पार पहुंच गया.
बादल फटने और भूस्खलन से हिमाचल में जहां तक नजर जाए तबाही का मंजर पसरा है. ताश के पत्तों की तरह गिरते घरों के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जो तस्वीर की भयावहता को दिखाने के लिए काफी है. तबाही की स्थिति के बीच प्रशासन मुस्तैद है और युद्धस्तर पर बचाव कार्य किया जा रहा है.
Shimla Landslide: हिमाचल में बारिश से अब तक 60 मौतें, शिमला में एकसाथ ढहे 8 घर