बारिश से महाराष्ट्र में हाहाकार मचा है और कई इलाके जलमग्न हैं. मुंबई से कुछ वीडियो सामने आई हैं जहां सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है. भारी बारिश के बाद राज्य के पालघर में सड़क का एक हिस्सा धंसने की भी खबर है. सड़कों पर भरे पानी की वजह से यातायत सेवा प्रभावित हुई है और लंबा जाम लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहा है. इस बीच मौसम विभाग के अनुमान ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
दरअसल, IMD ने महाराष्ट्र में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में ठाणे, नासिक, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, सतारा और जलगांव समेत कई जिलों में जमकर बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
महाराष्ट्र के अलावा दक्षिण गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दक्षिण गुजरात और दक्षिण मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली के साथ तेज हवाएं चलेंगी और वहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आंतरिक कर्नाटक, दक्षिणी ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिमी तेलंगाना और रायलसीमा में भी बारिश का अनुमान जताया गया है.