Rainbow Ring Appears Around Sun: शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) के आसमान में एक खूबसूरत और अद्भुत नजारा ( mysterious ring) देखने को मिला. सूरज के चारों तरफ चमकता हुआ गोला नजर (bright circle around sun) आया या यूं कहे कि सूरज एक इंद्रधनुषी गोले (Rainbow Ring) के घेरे में नजर आया और ये काफी देर तक ऐसे ही रहा, जिसकी वजह से ये नजारा एक या दो लोगों ने नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और अपने में कैमरे में कैद भी किया...जो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में चमकते सूर्य के चारों ओर एक चमकती हुई रिंग दिखाई दे रही है. इस अद्भुत नजारे को लेकर लोग तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं. हालांकि, जानकारों का मानना है कि इस तरह की आकृतियां बारिश के मौसम में तो अक्सर नजर आती हैं लेकिन इस मौसम में यह बहुत कम दिखाई देती हैं.
विशेषज्ञों के मुताबिक, वायुमंडल में ऐसी आकृति का निर्माण कोई रेयर खगोलीय घटना नहीं बल्कि सामान्य है, जिसे भूगोल की भाषा में हेलो कहा जाता है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 2021 और 2022 में भी देश के कई हिस्सों में सूर्य के चारों ओर गोल घेरा देखा गया था.