छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर एयरपोर्ट (Raipur Airport) में एक हैलीकॉप्टर(Helicopter) क्रैश हो गया है. इस हादसे में 2 पायलट की मौत की खबर है. क्रैश लैडिंग (crash Landing) किस वजह से हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया.
क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि क्रैश लैडिंग के समय ही एक पायलट (Pilots) की मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल के जाते समय दम तोड़ दिया. इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel) ने ट्वीट किया, "अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली है. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया'.
बताया जा रहा है कि दोनों पायलट जब प्रैक्टिस कर हेलीकॉप्टर को लैंड करवा रहे थे, तभी उसमें आग लग गई और ये क्रैंश लैंडिंग हुई.