मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen)में पानी भरने कुएं(well) के पास गए दो बेटियों के साथ पिता की भी डूबने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक बेगमगंज (begamganj) इलाके में कुएं पर पानी भरने के दौरान एक बेटी के डूबने पर उसे बचाने के लिए पिता(father) और दूसरी बेटी ने भी छलांग लगा दी, लेकिन वो भी डूब गए.
ये भी देखे:लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगा हटाकर लहराया गया खालिस्तानी झंडा...VIDEO
घटना सुल्तानगंज(sultanganj) थाना क्षेत्र के टेकापार करनसिंह गांव की है, जहां पर मृतक किसान रामलाल चढ़ार अपने खेत में तीन बेटियों के साथ काम करने गया था. उसी समय राहगीर ने सूचना ग्रामवासियों को दी और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने तीनों को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़े:पुलिस के सामने पेश हुए अमृतपाल सिंह के चाचा और ड्राइवर, मर्सिडीज में आकर किया सरेंडर