Maharashtra: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के बाद अब औरंगजेब (Aurangzeb's tomb) के मकबरे को लेकर चर्चा छिड़ गई है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने औरंगजेब के मकबरे को ढहाने की मांग की है. MNS की धमकी के बाद औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा (security beefed up) बढ़ा दी गई है. एमएनएस के प्रवक्ता गजानन काले ने ट्वीट कर कहा -शिवाजी की भूमि पर औरंगजेब के कब्र की क्या जरूरत है.... जमींदोज किया जाए ये कब्र ताकि इनकी औलादें यहां माथा टेकने नहीं आएंगी.
दरअसल बीते 13 मई को अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का दौरा किया था. उन्होंने खुल्दाबाद स्थित औरंगजेब की कब्र पर चादर और फूल चढ़ाए थे. इस दौरान उनके साथ औरंगाबाद के सांसद इम्तियाज जलील भी थे. इसके बाद से ही शिवसेना और BJP ने उन पर हमला बोल दिया था.
यह भी पढ़ें: Loudspeaker controversy: फिर बिगड़े अकबरुद्दीन के बोल...औरंगजेब की कब्र पर चढ़ाए फूल
राज ठाकरे की पार्टी के नेता गजानन काले ने दावा किया था कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे चाहते थे कि औरंगजेब के मकबरे को गिरा दिया जाए. काले ने शिवसेना से पूछा था कि क्या वे बालासाहेब ठाकरे ने जो कहा था उस पर अमल करना चाहते हैं.