Rajasthan: इन तस्वीरों को देखिए...यह वीडियो राजस्थान के बारां जिले (Baran) की है. बारां के भूलोन गांव में 250 दलित परिवारों ने हिंदू धर्म त्याग कर बौद्ध धर्म अपना (adopted Buddhism) लिया है. इन परिवारों ने अपने घरों से देवी-देवताओं की प्रतिमा और चित्र गांव के ही नदी में विसर्जित कर दिए. दलितों का आरोप है कि 5 अक्टूबर दुर्गा पूजा (Durga Puja) के दिन आरती के दौरान इनकी पिटाई की गई.
जिला बैरवा महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा (Bairwa Mahasabha Yuva Morcha President Balmukand Bairwa) ने बताया कि गांव के ही रहने वाले कुछ दलित परिवारों ने मां दुर्गा की पूजा पाठ किया था और पंडाल सजाए थे. लेकिन कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनके साथ मारपीट की. दलित परिवारों के आरोप हैं कि इन्होंने राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री से लेकर जिला प्रशासन तक न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ें: UP News: मूर्ति छूने पर दलित की पीट-पीटकर हत्या! पुलिस का चौंकाने वाला जवाब
मारपीट से पीड़ितों के परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव से गली-मोहल्लों से होती हुई आक्रोश रैली (Aakrosh Rally) निकाली. इसके बाद देवी-देवताओं की प्रतिमाओं-तस्वीरों का नदी में विसर्जन किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में फिलहाल कोई बयान नहीं आया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
यह भी पढ़ें: UP NEWS: पिटाई की 'पाठशाला' में दलित छात्र की मौत, छात्र ने टेस्ट में की थी ये छोटी सी गलती